Home Breaking News उत्‍तर प्रदेश में हिट-एंड-रन में गई सबसे ज्यादा जान, टक्कर मारकर भागने...

उत्‍तर प्रदेश में हिट-एंड-रन में गई सबसे ज्यादा जान, टक्कर मारकर भागने वालों की संख्‍या भी ज्‍यादा

सड़क पर हिट एंड रन यानी टक्कर मार कर भागने वाले मामले सबसे अधिक पाए गए हैं। कुल मौतों में अकेले 19 फीसद लोग ऐसे हैं जो टक्कर मार कर भाग जाने में आगे रहे। वर्ष 2019 में सर्वाधिक मौत के कारणों में हिट एंड रन के मामले ज्यादा प्रकाश में रहे। दूसरे नंबर पर साइड से ठोकर मारने वाले वाहन चालक रहे। इनका प्रतिशत 12 रहा तो पीछे से गाड़ी ठोंकने वाले 11 फीसद लाेग रहे।उत्‍तर प्रदेश में हिट-एंड-रन में गई सबसे ज्यादा जान, टक्कर मारकर भागने वालों की संख्‍या भी ज्‍यादा उत्‍तर प्रदेश में हिट-एंड-रन में गई सबसे ज्यादा जान, टक्कर मारकर भागने वालों की संख्‍या भी ज्‍यादामार्ग दुर्घटनाओं में वाहनों से हुई टक्करों की जो वजह सामने आई हैं। इनमें हिट-एंड- रन के केस 19 फीसद रहे हैं। टक्कर मारकर भाग जाने वाले लोगों की लापरवाही से बेवजह हजारों लोगों की जान गई। साइड से टक्कर मारकर निकलने वाले दूसरे नंबर पर तो गाड़ी में पीछे से ठोंकने वाले भी काफी ज्यादा लोग रहे हैं। इन मानवीय भूलों पर मामूली सावधानी बरत कर काफी लोगों की जान बचाई जा सकती है।’   -धीरज साहू, परिवहन आयुक्त 

Must Read

उत्‍तर प्रदेश में हिट-एंड-रन में गई सबसे ज्यादा जान, टक्कर मारकर भागने वालों की संख्‍या भी ज्‍यादा