सुभारती के चेयरमैन से मांगी दो करोड़ की रंगदारी, चिट्ठी में लिखी ये बड़ी बात

0
617

बागपत के भाजपा विधायक योगेश धामा को धमकी देने वाले शातिर बदमाश सुनील राठी की मां राजबाला के नाम से सुभारती ट्रस्ट के चेयरमैन अतुल कृष्ण को धमकी भरी चिट्ठी मिली है। जिसमें दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है। रंगदारी न देने पर उनको परिवार के साथ जान से मारने की धमकी दी गई है।

चिट्ठी में लिखा गया है कि सुनील राठी की मां और बहू को जिला पंचायत का चुनाव लड़ना है। जिला पंचायत अध्यक्ष भी बनना है। जिसके लिए पैसों की जरूरत है। पत्र में तीन अगस्त तक दो करोड़ रुपये की मांग की गई है। रकम मेरठ से शामली रोड पर हिंडन नदी के पार पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर स्थित ट्यूबवेल पर सुबह 10 से 11 बजे के बीच पहुंचाने को कहा गया है।

इसके बारे में पुलिस या अन्य किसी को बताने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी गई है। ट्यूबवेल दोमंजिला है। उस पर गुलाबी रंग की पोताई की गई है। बराबर में ढाबा है। इसकी जानकारी पुलिस अधिकारियों को दी गई है, लेकिन अधिकारी इस मामले में कुछ भी बोलने से मना कर रहे हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here