Home Breaking News सोतीगंज की माया, बस परिचालक से करोड़पति बना मन्नू कबाड़ी

सोतीगंज की माया, बस परिचालक से करोड़पति बना मन्नू कबाड़ी

पूरे देश में मेरठ को बदनामी का दाग देने वाले सोतीगंज बाजार में चोरी के वाहनों की खरीद बिक्री और कटान की कमान इन दिनों फरार हिस्ट्रीशीटर मन्नू उर्फ मोइनुद्दीन कबाड़ी के हाथ में है। हालात की गंभीरता का अंदाजा इसी से लगा लें कि मन्नू कबाड़ी समेत तीन लोगों की काली करतूत समेत वाहन कटान और मेरठ की बदनामी आदि को समेटते हुए यहा के सासद राजेंद्र अग्रवाल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र भी लिखा है। बहरहाल, बस परिचालक की मामूली जिंदगी जीने वाला मन्नू कबाड़ी वाहनों के इस बदनाम कारोबार के चलते करोड़पति बन चुका है|
सोतीगंज की माया, बस परिचालक से करोड़पति बना मन्नू कबाड़ी
पुलिस ने मन्नू की संपत्ति का ब्योरा खंगाला तो सभी दंग रहे गए। मन्नू ने अपनी संपत्ति पत्नी, साले, भाईयों और उनकी पत्नी के नाम की हुई है ताकि उसपर पुलिस कभी शिकंजा न कस सके। पुलिस भी यह मान रही है कि हाजी गल्ला के जेल जाने के बाद मन्नू ने ही सोतीगंज की कमान संभाली। सोतीगंज के 84 गंज बाजार में रहने वाले मन्नू कबाड़ी की सदर बाजार थाने में हिस्ट्रीशीट भी खुली हुई है।

Must Read

सोतीगंज की माया, बस परिचालक से करोड़पति बना मन्नू कबाड़ी