Home Breaking News गाजियाबाद समाचार: भीखारी बनकर दिन में रेकी करते थे और रात को...

गाजियाबाद समाचार: भीखारी बनकर दिन में रेकी करते थे और रात को वारदात को देते थे अंजाम, जानिए कैसे तिहाड़ से निकलकर लूट और चोरी कर रहा था बदमाश

गाजियाबाद समाचार: भीखारी बनकर दिन में रेकी करते थे और रात को वारदात को देते थे अंजाम, जानिए कैसे तिहाड़ से निकलकर लूट और चोरी कर रहा था बदमाश
पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह एक कबाड़ी, भिखारी समेत कई रूप बदलकर दिन-रात रेकी करता था। ऐसे घर में जिसमें कोई नहीं था। वह लगातार 3 से 4 दिनों तक उस पर नजर रखता था।

तिहाड़ जेल से पैरोल पर बाहर आए बदमाश को सिहानी गेट पुलिस ने उसके दो साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से सेक्टर-23 और स्वर्णजयंतीपुरम के घरों से चोरी हुए लाखों के जेवरात सहित बाइक, स्कूटी, 6 मोबाइल और चाकू बरामद किया गया है.

आरोपी को गिरफ्तार करने वाले एसआई गौरव सिंह ने बताया कि बदमाशों के नाम भरत लुंबा, विशाल और अश्विनी हैं. अश्वनी को दिल्ली पुलिस ने डकैती के एक मामले में पकड़ा था। कुछ दिन पहले वह पैरोल पर आया था। इसके बाद उसने साथियों के साथ वरतात करना शुरू कर दिया।

रेकी के 3-4 दिन बाद करते थे अपराध
पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह कभी एक कबाड़ी, भिखारी समेत कई रूप बदलकर दिन-रात रेकी करता था। ऐसा ही घर ढूंढ़ता था जिसमें कोई नहीं होता था। वह लगातार 3 से 4 दिनों तक उस पर नजर रखता था।

इस दौरान बीच में वह वहां घंटी बजा देता था ताकि कोई अंदर हो तो वह बाहर आ जाए। इसके बाद भरत और विशाल जाकर चोरी को अंजाम देते थे। तीनों चोरी के अलावा डकैती भी करते हैं। पुलिस उसके साथियों के बारे में जानकारी जुटा रही है।

गाजियाबाद समाचार: भीखारी बनकर दिन में रेकी करते थे और रात को वारदात को देते थे अंजाम, जानिए कैसे तिहाड़ से निकलकर लूट और चोरी कर रहा था बदमाश
The Sabera Deskhttps://www.thesabera.com
Verified writer at TheSabera

Must Read

गाजियाबाद समाचार: भीखारी बनकर दिन में रेकी करते थे और रात को वारदात को देते थे अंजाम, जानिए कैसे तिहाड़ से निकलकर लूट और चोरी कर रहा था बदमाश