Home Breaking News सरकार ने Twitter से किसान आंदोलन पर ट्वीट कर रहे कथित खालिस्तान,...

सरकार ने Twitter से किसान आंदोलन पर ट्वीट कर रहे कथित खालिस्तान, पाकिस्तान समर्थित हैंडल्स हटाने को कहा

केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्रालय ने 4 फरवरी, 2021 को ट्विटर के साथ 1178 ट्विटर अकाउंट की लिस्ट माइक्रोब्लॉगिंग साइट कंपनी Twitter के साथ साझा की थी. इन अकाउंट्स को सुरक्षा एजेंसियों ने खालिस्तान समर्थकों, पाकिस्तान से समर्थित और विदेश से ऑपरेट होने वाले हैंडल्स के तौर पर चिन्हित किया था. सरकार ने Twitter से किसान आंदोलन पर ट्वीट कर रहे कथित खालिस्तान, पाकिस्तान समर्थित हैंडल्स हटाने को कहासरकार ने ट्विटर से इन हैंडल्स को हटाने को कहा था. सरकारी सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है. आशंका थी कि ये हैंडल्स किसान आंदोलन की आड़ में भारत में सामाजिक और कानून व्यवस्था को नुकसान पहुंचाने के लिए काम कर रहे थे. सरकार ने कहा है कि इन अकाउंट्स में से बहुत से अकाउंट्स ऑटोमेटेड बॉट्स थे जो आंदोलन से जुड़ी भ्रामक और भड़काऊ सामग्री तेजी से फैला रहे थे. हालांकि, सूत्रों के हवाले से जानकारी है कि ट्विटर ने अभी तक इस आदेश का पालन नहीं किया है.

Must Read

सरकार ने Twitter से किसान आंदोलन पर ट्वीट कर रहे कथित खालिस्तान, पाकिस्तान समर्थित हैंडल्स हटाने को कहा