Home Breaking News मेरठ की पंचायतों में कोरोना किट खरीद की जांच शुरू, मांगा ब्योरा

मेरठ की पंचायतों में कोरोना किट खरीद की जांच शुरू, मांगा ब्योरा

प्रदेश के अन्य जिलों की तरह मेरठ में भी कोरोना किट की खरीद में गड़बड़ियों की आशंका को लेकर जांच शुरू हो गई है। शासन ने जिला पंचायती राज अधिकारी(डीपीआरओ) से जिले के सभी पंचायतों में कोरोना मेडिकल किट की खरीद का ब्योरा तलब किया है। शासन के आदेश पर डीपीआरओ आलोक सिन्हा ने सभी ब्लाक से रिपोटर मांगी है। उन्होंने कहा है कि मेरठ में गड़बड़ी नहीं हुई है।

शासन के स्तर पर जांच में पाया गया है कि प्रदेश के कई जिलों में कोरोना किट की खरीद में लूट की गई है। 1100 की किट कहीं 5600 में खरीदी गई है तो कहीं 1700 की किट छह हजार में खरीदी गई है। ग्राम पंचायतों के लिए कोरोना किट की खरीद मेरठ में भी ब्लाक स्तर पर की गई। सभी 12 ब्लाक में यह खरीद हुई। प्रदेश के कई जिलों में घोटाले खुले।

सात जिलों में कोरोना जांच किट खरीद में धांधली सामने आने के बाद पंचायती राज विभाग ने मेरठ जिले की पंचायतों में हुए खरीद का सारा ब्योरा तलब किया है। ग्राम पंचायतों को थर्मल स्कैनर, पल्स ऑक्सिमीटर खरीदने को कहा गया था। शुरुआती जांच में पता चला है कि ऊंचे दामों पर कोरोना किट खरीद कर पंचायतों से भुगतान भी करा दिया गया है। डीपीआरओ आलोक सिन्हा का कहना है कि शासन ने मेरठ जिले की भी रिपोर्ट तलब की है। सभी ब्लाकों से कोरोना किट की खरीद का ब्योरा मांगा जा रहा है। कुछ जानकारी भेज भी दी गई है।

Must Read

मेरठ की पंचायतों में कोरोना किट खरीद की जांच शुरू, मांगा ब्योरा