डीएम के.बालाजी द्वारा गुरूवार को एनआईसी मेरठ के द्वारा जनहित प्रयोगार्थ मोबाइल एप विकसित किया गया है। जिसका प्रयोग जनसामान्य के द्वारा शासकीया लाभार्थीपरक योजनाओं की एक ही प्लेटफार्म पर जानकारी प्राप्त करने के लिये किया जायेगा। मोबाइल एप जनयोजना मित्र का लोकार्पण डीएम के बालाजी द्वारा विकास भवन सभागार में किया गया।
इस दौरान सीडीओ शशांक चैधरी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी अतुल सक्सैना, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी विजेन्द्र सिंह, अपर जिला सूचना विज्ञान अधिकारी अमित सक्सैना, उनके तकनीकी सहयोगी राम कृष्ण त्यागी, सौरभ शर्मा, अनमोल चैहान आदि भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।


जिला सूचना विज्ञान अधिकारी बिजेन्द्र सिंह ने बताया की इस मोबाइल एप में 25 से अधिक विभागों द्वारा संचालित 125 से अधिक योजनाओं से संबंधित जानकारियों का संकलन आम जनता के लिये उपलब्ध रहेगा। जिससे दूर दराज के लोगों को काफी लाभ मिलेगा तथा वह सरकारी योजनाओं का लाभ उठा पायेंगे।