Home Breaking News नौ बाजारों में ठेले, खोमचे वालों को लोन के लिए आज खोजेंगे...

नौ बाजारों में ठेले, खोमचे वालों को लोन के लिए आज खोजेंगे अफसर

शासन के आदेश पर प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में 10 हजार रुपये का लोन देने के लिए शहर के प्रमुख नौ बाजारों में नगर निगम के 29 अधिकारी शुक्रवार से ठेले, खोमचे वालों को खोजेंगे।

शासन ने इस योजना में नगर निगम को 65 हजार 271 ठेले, खोमचे वालों को लोन देने का लक्ष्य दिया है, जबकि निगम के रिकार्ड में 8079 ही पंजीकृत है। उनमें से मुश्किल से 1400 का ही आवेदन आ पाया है। अब शुक्रवार से नगर निगम के नौ कर अधीक्षक, 20 राजस्व निरीक्षक बाजारों में ठेले, खोमचे वालों को खोज कर पंजीकरण करेंगे।

लोन का आवेदन भरवाएंगे। इसके लिए शासन से नगर आयुक्त को निर्देश दिए गए हैं। उधर, अपर नगर आयुक्त श्रद्धा शांडिल्यान ने बताया कि नौ बाजार में शुक्रवार से टीम निकलेंगी।

Must Read

नौ बाजारों में ठेले, खोमचे वालों को लोन के लिए आज खोजेंगे अफसर