Home Breaking News साहब, मैं जिंदा हूं, पत्नी पा रही विधवा पेंशन, जानेंं क्‍या है...

साहब, मैं जिंदा हूं, पत्नी पा रही विधवा पेंशन, जानेंं क्‍या है पूरा मामला

साहब, मैं जिंदा हूं, पत्नी पा रही विधवा पेंशन, जानेंं क्‍या है पूरा मामला

गुरुवार को विकास भवन में एक अजीब-ओ-गरीब मामला सामने आया। एक व्यक्ति समाज कल्याण अधिकारी के कार्यालय पहुंचा और अपना आधार कार्ड दिखाते हुए बताया कि मैं जिंदा हूं और पत्नी विधवा पेंशन पा रही है। समाज कल्याण अधिकारी ने सत्यापन करने वाले सचिव और मृत्यु प्रमाण पत्र की जांच के लिए संबंधित अधिकारियों को पत्र लिखा है।

विकास भवन में सदर तहसील क्षेत्र के नदीमपुरा निवासी बाबूलाल समाज कल्याण अधिकारी नागेंद्र पाल सिंह से मिला। बाबूलाल ने बताया कि एक वर्ष से पत्नी शीला देवी को विभाग से विधवा पेंशन दी जा रही है। जबकि मैं जीवित हूं और पत्नी फर्जी मृत्यु प्रमाण पत्र लगाकर सरकारी योजना का लाभ पा रही है। बताया कि वह मेहनत मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करता है और बच्चे भी हैं।

समाज कल्याण अधिकारी ने बाबूलाल को मामले की जांच कराकर आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया है। उधर, शिकारपुर क्षेत्र के गांव रोहित मीरापुर के ग्राम प्रधान ने एक महिला के प्रमाण पत्र विभाग को सौंपे थे और वृद्धा पेंशन शुरू कराने की मांग की थी। पात्र महिला की जांच कराई गई तो एक वर्ष पहले इस महिला की मौत होने की पुष्टि हुई है। नागेंद्र पाल सिंह ने बताया कि विधवा पेंशन के लिए ग्राम सचिव द्वारा सत्यापन कराया जाता है, इनकी रिपोर्ट के आधार पर ही पेंशन मान्य होती है। दोनों ही मामलों में जांच कराकर कार्यवाही की जाएगी।

Must Read

साहब, मैं जिंदा हूं, पत्नी पा रही विधवा पेंशन, जानेंं क्‍या है पूरा मामला