Mirzapur Season 3: लो जी हो गया अनाउंसमेंट! ‘गोलू गुप्ता’ ने शेयर किए मिर्जापुर सीज़न 3 के पोस्टर

0
345

अमेज़न प्राइम वीडियो की मोस्ट सक्सेसफुल सीरीज़ ‘मिर्जापुर’ अपनी तीसरे सीज़न के साथ कमबैक करने के लिए तैयार है। इस बात की जानकारी ‘मिर्जापुर’ की गोलू गुप्ता यानी श्वेता त्रिपाठी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम के ज़रिए दी है। श्वेता ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म के दो पोस्टर जारी किए हैं जिसके साथ ही उन्होंने ये अनाउंस कर दिया है ‘मिर्जापुर’ सीरीज़ अपने तीसरे सीज़न के साथ जल्द वापसी करनी वाली है।Mirzapur Season 3: लो जी हो गया अनाउंसमेंट! ‘गोलू गुप्ता’ ने शेयर किए मिर्जापुर सीज़न 3 के पोस्टरमिर्जापुर का दूसरा सीज़न पिछले साल यानी 2020 में अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ किया गया था। लेकिन इस सीज़न की एंडिंग जिस तरह की गई थी उसने फैंस के बीच फिर से ये बचैनी पैदा कर दी थी कि अब आगे क्या होगा? ‘सीज़न 2’ के अंत में दिखाया गया था कि गुड्डू भैया यानी अली फज़ल मुन्ना त्रिपाठी यानी दिव्येंदु को गोली मार देते है, जब्कि शरद यानी अंजुम शर्मा कालीना भैया (पंकज त्रिपाठी) को बचा ले जाते हैं। इस एंडिंग को देखने के साथ ही फैंस को ये समझ आ गया था कि मिर्जापुर का सीज़न 3 आएगा जिसमें दर्शकों को इस सवाल का जवाब मिलेगा कि आखिर शरद ने कालीन भैया को क्यों बचाया? और क्या मुन्ना त्रिपाठी वाकई मर जाएंगे?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here