Home Breaking News सहारनपुर में सड़क हादसे में 13 वर्षीय किशोर की हुई दर्दनाक मौत,...

सहारनपुर में सड़क हादसे में 13 वर्षीय किशोर की हुई दर्दनाक मौत, गुस्साए परिजनों ने शव सड़क पर रखकर लगाया जाम

सहारनपुर। सहारनपुर जनपद में आज सुबह एक सड़क हादसे में 13 वर्षीय किशोर की दर्दनाक मौत हो गई। किशोर की मौत से गुस्साए उसके परिजनों ने बालक का शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया। जिसके बाद  पुलिस मौके पर पहुंची। जानकारी के अनुसार सहारनपुर जनपद के जनकपुरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत जनता रोड पर जमालपुर निवासी रविंद्र उर्फ टिंकू के पुत्र वंशुल (13) की पिकअप गाड़ी से टकराने के कारण मौत हो गई।

वंशुल साइकिल पर सवार होकर किसी काम से बाहर जा रहा था। इसी दौरान पीछे से आई पिकअप गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही अंशुल जमीन पर गिर पड़ा। सिर सड़क पर लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद पिकअप चालक गाड़ी को मौके पर छोड़कर फरार हो गया।

हादसे की जानकारी लगने पर पुलिस मौके पर पहुंची। इसी दौरान किशोर के परिजन भी मौके पर पहुंच गए और हंगामा किया। गुस्साए परिजनों ने बालक के शव को नहीं उठने दिया और सड़क पर जाम लगा दिया। वहीं थाना जनकपुरी पुलिस ने किशोर के परिजनों और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया।

.

News Source: https://royalbulletin.in/painful-death-of-13-year-old-teenager-in-road-accident-in-saharanpur/18046

सहारनपुर में सड़क हादसे में 13 वर्षीय किशोर की हुई दर्दनाक मौत, गुस्साए परिजनों ने शव सड़क पर रखकर लगाया जाम
The Sabera Deskhttps://www.thesabera.com
Verified writer at TheSabera

Must Read

सहारनपुर में सड़क हादसे में 13 वर्षीय किशोर की हुई दर्दनाक मौत, गुस्साए परिजनों ने शव सड़क पर रखकर लगाया जाम