Home Breaking News संभल में सड़क हादसा, 7 वर-वधू की मौत: बस पंचर हो गई...

संभल में सड़क हादसा, 7 वर-वधू की मौत: बस पंचर हो गई तो उतरकर सड़क पर खड़ी हो गई सवारी , तभी पीछे से आ रही बस ने उन्हें कुचल दिया; 7 की मौके पर ही मौत, 20 घायल

गंभीर रूप से घायल बारातियों को बहजोई सीएचसी से मुरादाबाद रेफर कर दिया गया है। - Dainik Bhaskar

उत्तर प्रदेश के संभल में रविवार देर रात भीषण सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हो गई. जबकि 20 घायल हैं। ये सभी बस से शादी समारोह से लौट रहे थे। मुरादाबाद-आगरा हाईवे पर बहजोई इलाके के पास उनकी बस पंचर हो गई. सभी बाराती बस से उतरकर सड़क के किनारे खड़े हो गए। तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार बस ने सड़क किनारे खड़े बारातियों को रौंद दिया। हादसे में 7 की मौके पर ही मौत हो गई। 20 घायल हैं। गंभीर रूप से घायलों को मुरादाबाद रेफर कर दिया गया है।

जानकारी के अनुसार रविवार को धनारी क्षेत्र के छपरा गांव निवासी सतीश पुत्र विवेक की बारात चंदौसी निकली. रविवार की रात बाराती शादी समारोह में शामिल होकर अपने गांव लौट रहे थे। तभी हादसा हो गया। 7 बरातियों की मौत की खबर से शादी की खुशियों का माहौल मातम में बदल गया। परिवारों में चीख-पुकार मची गई। इनमें से 6 मृतक एक ही गांव के थे।

संभल में सड़क हादसा, 7 वर-वधू की मौत: बस पंचर हो गई तो उतरकर सड़क पर खड़ी हो गई सवारी , तभी पीछे से आ रही बस ने उन्हें कुचल दिया; 7 की मौके पर ही मौत, 20 घायल

फुटपाथ पर पूरी तरह पार्क किए बिना ड्राइवर बदल रहा था टायर
हादसे का प्रमुख कारण पंक्चर हुई बस का चालक बताया जा रहा है। दरअसल, पंचर होने के बाद उसने बस को पूरी तरह से सड़क किनारे फुटपाथ पर नहीं खड़ा किया था। आधी बसें सड़क पर थीं। अंधेरा भी था। टायर बदलने में 20-25 मिनट से ज्यादा का समय लगता है। ऐसे में गर्मी के चलते बाराती भी बस से उतर कर सड़क पर खड़े हो गए. इसी बीच चंदौसी की ओर से तेज रफ्तार से आ रही एक अन्य बस को पंचर बस के खड़े होने का अंदाजा नहीं लगा सका और पीछे से जोर से टक्कर मार दी. इस दौरान बस के पास खड़े बारातियों को भी बस ने कुचल दिया।

घायलों को पहले सीएचसी भेजा गया, फिर मुरादाबाद रेफर किया गया
सूचना पर मौके पर पहुंचे बहजोई थाना प्रभारी रवींद्र प्रताप सिंह ने एसपी चक्रेश मिश्रा को घटना की जानकारी दी. वह भी मौके पर पहुंचे। तत्काल सभी घायलों को एंबुलेंस से बहजोई सीएचसी भेजा गया। वहां से गंभीर रूप से घायलों को मुरादाबाद रेफर कर दिया गया।

हादसे में इन 7 की मौत
ग्राम छपरास निवासी वीरपाल (60) पुत्र ओंकार
हप्पू (35) पुत्र राम सिंह निवासी ग्राम छपरा
छोटा (40) पुत्र राजपाल निवासी ग्राम छपरा
राकेश (30) पुत्र रूप सिंह निवासी ग्राम छपरा
अभय (18) पुत्र रामबाबू निवासी ग्राम छपरा
ग्राम छपरास निवासी विनीत (30) पुत्र नेत्रपाल
भूरे (25) पुत्र राजपाल निवासी ग्राम कौखेरा

संभल में सड़क हादसा, 7 वर-वधू की मौत: बस पंचर हो गई तो उतरकर सड़क पर खड़ी हो गई सवारी , तभी पीछे से आ रही बस ने उन्हें कुचल दिया; 7 की मौके पर ही मौत, 20 घायल
The Sabera Deskhttps://www.thesabera.com
Verified writer at TheSabera

Must Read

संभल में सड़क हादसा, 7 वर-वधू की मौत: बस पंचर हो गई तो उतरकर सड़क पर खड़ी हो गई सवारी , तभी पीछे से आ रही बस ने उन्हें कुचल दिया; 7 की मौके पर ही मौत, 20 घायल