Home Breaking News त्यौहार (फेस्टिव) स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट देखें, फेस्टिवल में दिल्ली से उत्तर...

त्यौहार (फेस्टिव) स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट देखें, फेस्टिवल में दिल्ली से उत्तर प्रदेश -बिहार जाने के लिए कंफर्म सीट आसानी से मिल जाएगी

त्यौहार (फेस्टिव) स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट देखें, फेस्टिवल में दिल्ली से उत्तर प्रदेश -बिहार जाने के लिए कंफर्म सीट आसानी से मिल जाएगी

आगामी महत्वपूर्ण त्योहारों के दौरान रेल यात्रा बाधित नहीं होगी। त्योहार के दौरान ट्रेनों पर बढ़ती भीड़ के दबाव को कम करने के लिए रेलवे ने दस जोड़ी ट्रेनों को हरी झंडी दे दी है. यात्रियों को श्री माता वैष्णोदेवी तक पहुंचने की सुविधा मिलेगी। ट्रेनों का संचालन अगले 22 नवंबर तक जारी रहेगा। 9 अक्टूबर से ट्रेनों का संचालन शुरू हो जाएगा। रेलवे ने सप्ताह में दो दिन और तीन दिन चलने वाली ट्रेनों को चलाने की आधिकारिक घोषणा कर दी है।Read Also:-IRCTC आज से लॉन्च करेगी ‘भारत दर्शन ट्रेन’, भारत दर्शन ट्रेन की मध्य प्रदेश के रीवा स्टेशन से होगी शुरुआत, पैकेज में शामिल हैं ये सुविधाएं

Shudh bharat

इस महीने दशहरा का राष्ट्रीय पर्व 15 अक्टूबर और दीपावली 4 नवंबर को है। त्योहारों से ठीक पहले रेलवे मुरादाबाद से गुजरने वाली 18 ट्रेनें चला रहा है। बिहार के सहरसा, मुजफ्फरपुर के अलावा बरौनी डिब्रूगढ़ से पंजाब और दिल्ली के लिए जाएगी। प्रमुख स्टेशनों से गुजरने वाली फेस्टविल ट्रेनें सामान्य से डेढ़ या दो गुना ज्यादा चलेंगी। सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह का कहना है कि त्योहार के चलते यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे दस जोड़ी ट्रेनें चला रहा है. 10 अक्टूबर से ट्रैक पर फेस्टविले ट्रेनें चलने लगेंगी। उनका कहना है कि गुरुवार को रेलवे ने हरिद्वार से सियालदह जाने वाली पूजा स्पेशल ट्रेन को हरी झंडी दे दी। प्रत्येक शनिवार को सियालदह से प्रस्थान करता है। यह ट्रेन रविवार 10 अक्टूबर से हरिद्वार से चलेगी।

ये होंगी फेस्टिवल ट्रेनें-:

  • सियालदह-हरिद्वार (03557-58)-साप्ताहिक रूप से 9 व 10 अक्टूबर तक चलेगी। ट्रेन के आठ फेरे होंगे।
  • वाराणसी-भटिंडा (01636-35)- 10 व 11 अक्टूबर से चलेगी। सप्ताह में दो दिन चलने वाली ट्रेन में 13 फेरे होंगे।
  • वाराणसी-श्रीमाता वैष्णो देवी (01654-53) 10 व 12 अक्टूबर तक चलेगी। साप्ताहिक ट्रेन के सात फेरे होंगे।
  • वाराणसी-दिल्ली (01674-73)- ट्रेन सप्ताह में तीन दिन चलेगी। ट्रेन 12 और 13 अक्टूबर तक चलेगी। इसमें 18 फेरे होंगे।
  • मुजफ्फरपुर-आनंद विहार (01676-75) 11 व 12 अक्टूबर से चलने वाली ट्रेन सप्ताह में दो बार चलेगी। इसमें 12 राउंड होंगे।
  • नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ (01670-69) – 11 व 12 अक्टूबर को चलने वाली ट्रेन सप्ताह में दो बार चलेगी। यह ट्रेन 12 ट्रिप पूरी करेगी।
  • चंडीगढ़-गोरखपुर (01656-55) – 14 व 15 अक्टूबर को चलने वाली साप्ताहिक ट्रेन में 6 फेरे होंगे।
  • नई दिल्ली-बरौनी (01660-59) – 12 व 13 अक्टूबर को चलने वाली ट्रेन सप्ताह में दो बार चलेगी। इसमें 12 राउंड होंगे।
  • आनंद विहार-सहरसा (01662-61)- 11 व 12 अक्टूबर को चलने वाली ट्रेन सप्ताह में दो बार चलेगी। इसमें 12 राउंड होंगे।
  • आनंद विहार-जयनगर (01668-67)-12 और 13 अक्टूबर को चलने वाली ट्रेन सप्ताह में दो बार चलेगी। 12 राउंड होंगे।
advt.

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।

त्यौहार (फेस्टिव) स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट देखें, फेस्टिवल में दिल्ली से उत्तर प्रदेश -बिहार जाने के लिए कंफर्म सीट आसानी से मिल जाएगी
The Sabera Deskhttps://www.thesabera.com
Verified writer at TheSabera

Must Read

त्यौहार (फेस्टिव) स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट देखें, फेस्टिवल में दिल्ली से उत्तर प्रदेश -बिहार जाने के लिए कंफर्म सीट आसानी से मिल जाएगी