Home Breaking News मवाना तहसील में 25 गांवों के नक्शों का सत्यापन

मवाना तहसील में 25 गांवों के नक्शों का सत्यापन

भारत सरकार की स्वामित्व योजना गांवों की आबादी सीमाओं का सर्वे शुरू हो चुका है। मवाना तहसील में 284 गांवों में से अभी तक 25 गांवों के सर्वे के बाद राजस्व टीम द्वारा सत्यापन पूरा हो चुका है। इन गांवों की सत्यापन रिपोर्ट गलतियों में सुधार के लिए सर्वे ऑफ इंडिया को भेजी जा रही है। इसके बाद गांवों में आपत्तियां मांगी जाएंगी।मवाना तहसील में 25 गांवों के नक्शों का सत्यापनग्रामीण क्षेत्र की गलियों और आबादी की सीमाओं का निर्धारण किया जा रहा है। एक दिन में करीब पांच गांवों का सर्वे किया जाना है। लेखपाल के सहयोग से गांव की गलियों में चूना डलवाया है और आबादी सीमाएं भी चूना डालकर चिह्नित की गई हैं। मवाना तहसील में 25 गांवों के नक्शों का सत्यापनजहां टीम ने सरकारी संपत्तियों पर चूना डाला, वहीं सर्वे कार्य को लेकर ग्रामीण भी आश्चर्यचकित रह गए। इसके बाद ड्रोन से फोटो लिए गए। आबादी के बीच बने मकानों का नक्शा और मालिकाना हक पुष्ट करने के लिए सर्वेक्षण किया जा रहा है, जो पूरी तरह डिजीटल है। इस सर्वे में प्राइवेट व सरकारी जमीनों की बाउंड्री पर चूना डालकर ड्रोन उड़ाया जाता है और फिर फोटो खींचकर नक्शा और मालिकाना हक पुष्ट करने का काम किया जाता है।

Must Read

मवाना तहसील में 25 गांवों के नक्शों का सत्यापन