शामली में ग्रामीणों ने भाकियू पदाधिकारियों के साथ की डीएम से मुलाकात, पुल निर्माण की रखी मांग

0
15

शामली। निकटवर्ती गांव लांक के दर्जनों ग्रामीणों ने भाकियू पदाधिकारियों के नेतृत्व में जिलाधिकारी से मुलाकात कर गांव लांक से जिला मुजफ्फरनगर को जोडने वाले मुख्य सम्पर्क मार्ग पर पुल का निर्माण कराये जाने की मांग की।

– Advertisement –

सोमवार को डीएम से मुलाकात कर ग्रामीणों ने बताया कि दिल्ली-देहरादून ग्रीन एम्सप्रेसवे का निर्माण कार्य प्रगति पर चल रहा है। जो गांव लांक के दो मुख्य मार्गो से होकर गुजर रहा है। जिसमें से एक मार्ग सम्पूर्ण गांव का मुख्य मार्ग है, जबकि दूसरा मार्ग मेरठ-करनाल राष्ट्रीय राजमार्ग से शुरू होकर गांव लांक से गुजरते हुए शामली-मुजफ्फरनगर के दर्जनों गांवों के लिए सम्पर्क गांव के रूप में प्रयोग किया जाता है।

एनएचआईए द्वारा दोनों मार्गो से केवल गांव से जुुडे मार्ग पर पुल पास कर पुल का निर्माण कराने व दूसरे मार्ग को पूर्ण बंद करने की योजना है। जिस कारण दर्जनों गांवों के लोगों को परेशानियों का सामना करना पडेगा। उन्होने दोनों रास्तों पर पुल का निर्माण कराने की मांग की।

इस अवसर पर भाकियू जिलाध्यक्ष कालेन्द्र मलिक, बाबा श्याम सिंह, बाबा महिपाल, वीर सिंह मलिक, विदेश मलिक आदि मौजूद रहे।

.

News Source: https://royalbulletin.in/villagers-in-shamli-meet-dm-along-with-bhakiyu-officials-demand-for-construction-of-bridge/74684

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here