Home Breaking News युवा वैज्ञानिक ने बनाया ऑक्सिजन वाला मास्क... अब नहीं घुटेगा दम

युवा वैज्ञानिक ने बनाया ऑक्सिजन वाला मास्क… अब नहीं घुटेगा दम

कोरोना के बढ़ते मरीज और ऑक्सिजन कमी की वजह से हो रही मौतों को देखते हुए गोरखपुर के युवा वैज्ञानिक राहुल सिंह ने एक मिनी सर्किट तैयार किया है। यह सर्किट कहीं भी नेचुरल ऑक्सिजन तैयार करेगा। युवा वैज्ञानिक ने बनाया ऑक्सिजन वाला मास्क... अब नहीं घुटेगा दमइस सर्किट को आप अपनी जेब में रख सकते है और कहीं भी लगे की आपका ऑक्सिजन लेवल कम हो रहा है तो इस सर्किट में लगे मिनी बटन ऑन कर इसमें लगे पाइप की पिन मास्क में फंसाकर ऑक्सीजन ले सकते हैं। राहुल ने इसका नाम एडवांस टेक्नोलॉजी नेचुरल ऑक्सिजन मास्क रखा है।

Must Read

युवा वैज्ञानिक ने बनाया ऑक्सिजन वाला मास्क... अब नहीं घुटेगा दम