Home Breaking News पॉलीथिन के खिलाफ बड़ा अभियान, 50 किलो जब्त, 39 हजार जुर्माना

पॉलीथिन के खिलाफ बड़ा अभियान, 50 किलो जब्त, 39 हजार जुर्माना

नगर निगम के प्रवर्तन दल ने बुधवार को प्रतिबंधित पॉलीथिन को लेकर बड़ा अभियान चलाया। अभियान के दौरान शास्त्रीनगर क्षेत्र में करीब 50 किलो पॉलीथिन जब्त किया गया। वहीं 39 हजार रुपये बतौर जुर्माना वसूल किया गया। प्रवर्तन दल ने चेतावनी दी है कि अब कहीं भी प्रतिबंधित पॉलीथिन मिला तो जब्ती, जुर्माना के साथ मुकदमा भी होगा।

बुधवार को प्रवर्तंन दल की ओर से शास्त्रीनगर में पॉलिथीन के खिलाफ बड़ा अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान करीब 50 किलो से ज्यादा पॉलीथिन की जब्ती की। पॉलीथिन जब्ती के दौरान 39 हजार रुपये बतौर जुर्माना भी वसूला। प्रवर्तन दल अधिकारी कर्नल राजकुमार बालियान के निर्देशन में प्रवर्तन दल की टीम लेफ्टिनेंट शक्ति सिंह मलिक के नेतृत्व में राजस्व निरीक्षक योगेश चौहान के साथ दोपहर एक बजे शास्त्रीनगर में अभियान की शुरुआत की।

तीन दर्जन से ज्यादा दुकानों की तलाशी ली गई । प्रवर्तन दल की टीम ने मुकेश डेयरी, न्यू इंडिया डेरी से 10-10 हजार रुपये का जुर्माना ठोंका। वहीं डिलीशियस बेकर्स से बड़ी मात्रा में पॉलिथीन जब्त करने पर पांच हजार का जुर्माना लगाया। अन्य दुकानदारों से करीब 14 हजार का जुर्माना वसूला। कुछ दुकानदारों और व्यापारियों ने हल्का विरोध भी किया ,लेकिन प्रवर्तन दल की टीम के सामने उनकी एक न चली।

Must Read

पॉलीथिन के खिलाफ बड़ा अभियान, 50 किलो जब्त, 39 हजार जुर्माना