Home देश उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) मुजफ्फरनगर में किसान व भाजपा के बीच हुए टकराव पर छिड़ा ट्विटर...

मुजफ्फरनगर में किसान व भाजपा के बीच हुए टकराव पर छिड़ा ट्विटर वार

सोरेम में हुए किसानों और भाजपा के बीच टकराव ने अब राजनैतिक रूप ले लिया है। रालोद के नेताओं ने ट्विटर पर भाजपा को घेरने की तैयारी में लगे हुए हैं। वहीं केंद्रीय राज्‍यमंत्री ने इस पूरे मामले को रालोद की साजिश बताया है। उन्‍होंने कहा कि यह पहले से ही प्‍लानिंग की गई थी। इसमें से कोई खाप चौधरी या किसान नहीं थे बल्कि रालोद के ही पांंच से छह नेताओं ने यह किया है। केंद्रीय राज्‍य मंत्री ने इस घटना की पूरी जानकारी ट्वीट कर दी है। वहीं रालोद के नेता जयंत चौधरी ने भी इस मामले में भाजपा पर आरोप लगाया है।मुजफ्फरनगर में किसान व भाजपा के बीच हुए टकराव पर छिड़ा ट्विटर वारकेंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान ने पूरे प्रकरण पर ट्वीट किया है। उनका कहना है कि रालोद ने माहौल खराब करने का प्रयास किया। घटना के 10 मिनट के अंदर चुनाव लड़ने वाले रालोद नेता, पूर्व विधायक, जिलाध्यक्ष गांवों में पहुंच गए। इससे साफ है कि घटना की साजिश रची थी। चुनाव में अभी समय है और एक साल बाद चुनाव में फिर आमने-सामने होंगे। समाज को बांटने का प्रयास न किया जाए। संवाद से विरोध कीजिए।

Must Read

मुजफ्फरनगर में किसान व भाजपा के बीच हुए टकराव पर छिड़ा ट्विटर वार