Home Breaking News 1st September: आज से देश में लागू हो रहे ये बड़े बदलाव,...

1st September: आज से देश में लागू हो रहे ये बड़े बदलाव, आपकी जिंदगी से लेकर आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर

1st September: आज से देश में लागू हो रहे ये बड़े बदलाव, आपकी जिंदगी से लेकर आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर
आज पहली सितंबर (1st September) है, ऐसे में देश में कुछ बड़े बदलाव हुए हैं जिनका सीधा असर आपकी दैनिक जिंदगी से लेकर आपकी जेब तक पर पडेगा।
advt.

Changes from 1 September: अगस्त का महीना खत्म हो गया है। आज पहली सितंबर (1st September) है, ऐसे में देश में कुछ बड़े बदलाव हुए हैं जिनका सीधा असर आपकी दैनिक जिंदगी से लेकर आपकी जेब तक पर पडेगा। एक ओर जहां बचत बैंक खातों पर ब्याज दरों (Saving Account Intrest) को घटा दिया गया है वहीं चेक क्लियरिंग सिस्टम में भी बदलाव हुआ है। उधर आज से कार खरीदना (New Car) भी महंगा हो गया है। उधर गैस सिलेंडर (LPG CYLINDER) खरीदने से लेकर ओटीटी सब्सक्रिप्शन (OTT Subscription) लेना और अमेजॉन से सामान मंगाना भी महंगा हो गया है। कुल मिलाकर इन बदलावों के कारण इस महीने आपकाे महंगाई की तगड़ी मार पड़ने वाली है। आइए जानते हैं देश में क्या बदलाव हुए हैं।Read Also:-25 रुपये महंगा हुआ घरेलू रसोई गैस सिलेंडर, दिल्ली में बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत 884.50 रुपये हुई

जानिए- किन-किन चीजों में हो रहा है बदलाव?

LPG सिलेंडर महंगा हुआ

1 सितंबर से LPG सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है। 14.2 किलोग्राम वाले गैर-सब्सिडी सिलेंडर के दाम 25 रुपये बढ़ाये गए हैं। इसके पहले 17 अगस्त को भी LPG सिलिंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की गई थी। 19 किलो वाले कॉमर्शियल सिलिंडर के दाम भी 75 रुपये बढ़ाए दिए गए हैं। इसके पहले अगस्त में इसके दाम 68 रुपये बढ़ाए गए थे, इस साल अबतक रसोई गैस सिलिंडर के दाम 190.5 रुपये बढ़ाए गए हैं।

PF-आधार से लिंक नहीं तो होगा नुकसान 

अगर आपका यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) आपके आधार कार्ड से लिंक्ड नहीं हुआ है तो एंप्लॉयर आपके प्रॉविडेंट फंड (PF) अकाउंट में क्रेडिट नहीं कर सकेंगे। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने ईपीएफ खाताधारकों (EPF Account Holders) को 1 सितंबर 2021 से पहले आधार को यूएएन नंबर से लिंक करना अनिवार्य कर दिया है।

चेक क्लिरिंग सिस्टम में बदलाव 

अगर आप भी चेक से पेमेंट (cheque payment) करते हैं तो ये बदलाव आप के लिए जानना जरूरी है। 1 सितंबर से 50,000 रुपये से अधिक का चेक जारी करना आपको परेशानी में डाल सकता है। दरअसल, बैंकों ने अब पॉजिटिव पे सिस्टम (positive pay system) को लागू करना शुरू कर दिया है। ज्यादातर बैंक 1 सितंबर से PPS को लागू करने जा रहे हैं। एक्सिस बैंक (Axis Bank) अगले महीने से पॉजिटिव पे सिस्टम की शुरुआत कर रहा है। Read Also : UP: 5 सीएम, 20 जातियों के 20 डिप्टी सीएम, 5 साल तक घरेलू बिजली बिल माफ़; चिकित्सा-शिक्षा फ्री

ortho

पंजाब नेशनल बैंक सेविंग्स अकाउंट पर कम ब्याज

पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank- PNB) के ग्राहक को आज से बचत खाते में जमा पर कम ब्याज मिलेगा। यह जानकारी बैंक की आधिकारिक वेबसाइट से मिली है. बैंक ने बचत खातों पर ब्याज दरें सालाना 3 फीसदी से घटाकर 2.90 फीसदी करने का फैसला किया है। बैंक के इस फैसले का असर नए और पुराने दोनों ग्राहकों पर पड़ेगा। 

5 साल का बंपर-टू-बंपर कार इंश्योरेंस अनिवार्य

आज से नई गाड़ियों के लिए 5 साल का बंपर-टू बंपर इंश्योरेंस लेना अनिवार्य होगा। मद्रास हाई कोर्ट के फैसले के बाद यह इंश्योरेंस 5 साल की अवधि के लिए ड्राइवर, पैसेंजर और वाहन के मालिक को कवर करने वाले इंश्योरेंस के अतिरिक्त होगा। बंपर-टू-बंपर इंश्योरेंस में वाहन के उन हिस्सों को भी कवर मिलेगा जिनमें आम तौर पर बीमा कंपनियां कवर नहीं देती हैं। इससे नई गाड़ियों का डाउन पेमेंट ज्यादा हो जाएगा। यानी नई गाड़ी खरीदना महंगा हो जाएगा।

dr vinit new

मारुति और टाटा की कार खरीदना हुआ महंगा

अगर आप कार खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको झटका लगने वाला है। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki की कारें एक बार फिर महंगी हो गई हैं। आज से कंपनी के सभी मॉडल्स के दाम बढ़ गए हैं। Maruti की ओर से जारी प्रेस रिलीज के मुताबिक कंपनी का कहना है कि बीते एक साल में कंपनी पर लागत का बोझ काफी बढ़ा है, इसलिए इस बोझ का कुछ हिस्सा कीमतों में बढ़ोतरी के रूप में ग्राहकों पर डाला जाएगा। मारुति से पहले टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने भी ऐलान किया था कि 1 सितंबर से उसकी सभी गाड़ियों के दाम में इजाफा होगा। कीमतों में औसतन 0.8 फीसदी की बढ़ोतरी होगी। हालांकि, अलग मॉडल्स पर कीमतें अलग-अलग बढ़ाई जाएंगी।

शेयर बाजार: आज से 100% मार्जिन के नियम हो रहे हैं लागू

शेयर बाजार में ट्रेडिंग करने का तरीका आज से बदल गया है। आज से 100% मार्जिन के नियम पूरी तरह लागू हो गए हैं। अब कैश और F&O में पूरा मार्जिन देना होगा। आज से 100% अपफ्रंट मार्जिन देना होगा यानी कैश और F&O दोनों पर पूरा मार्जिन देना होगा। यही नहीं, इंट्राडे में भी पूरा मार्जिन देना होगा, किसी भी समय मार्जिन घटा तो पेनल्टी लगेगी।

जीएसटी आर-1 फाइलिंग के लिए नए नियम

जिन कारोबारियों ने पिछले दो महीनों में GSTR-3B रिटर्न दाखिल नहीं किया है, वे 1 सितंबर से बाहर भेजी जाने वाली आपूर्ति का ब्यौरा GSTR-1 में नहीं भर पाएंगे। GSTN का कहना है कि केंद्रीय जीएसटी नियमों के तहत नियम-59 (6), एक सितंबर 2021 से अमल में आ जायेगा। यह नियम जीएसटीआर-1 दाखिल करने में प्रतिबंध का प्रावधान करता है। ऐसे कारोबारी जो तिमाही रिटर्न दाखिल करते हैं, अगर उन्होंने पिछली कर अवधि के दौरान फॉर्म GSTR-3बी में रिटर्न नहीं भरा है तो उनके लिए भी जीएसटीआर-1 भरने पर रोक होगी।

OTT सब्सक्रिप्शन आज से महंगा

भारत में OTT प्लेटफॉर्म डिज्‍़नी प्‍लस हॉटस्‍टार (Disney plus hotstar) का सब्सक्रिप्शन आज से महंगा हो गया है। यूजर्स को बेस प्लान के लिए 399 रुपये की जगह 499 रुपये देने होंगे। दूसरे शब्‍दों में कहें तो यूजर्स को 100 रुपये ज्‍यादा भुगतान करना होगा. इसके अलावा 899 रुपये में यूजर्स दो फोन में ऐप चला पाएंगे। साथ ही इस सब्सक्रिप्शन प्लान में HD क्‍वालिटी मिलती है. इसके अलावा 1,499 रुपये में 4 स्क्रीन पर इस ऐप को चला सकेंगे। 

पंजाब

अमेजॉन से सामान मंगाना होगा महंगा

अमेजन डीजल और पेट्रोल की कीमत बढ़ने से लॉजिस्टिक कॉस्ट में इजाफा कर सकती है। इससे 1 सितंबर 2021 से अमेज़न से सामान मंगाना महंगा हो जाएगा। ऐसे में 500 ग्राम के पैकेज के लिए 58 रुपये देने पड़ सकते हैं, वहीं, रीजनल कॉस्ट 36.50 रुपये होगी।

एसबीआई खाते के लिए आधार और पैन का लिंक अनिवार्य

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों से कहा है कि 30 सितंबर तक आधार को अपने पैन कार्ड से लिंक कर लें। अगर आप एसबीआई के ग्रहाक हैं और यह प्रक्रिया पूरी नहीं करते हैं तो आपको कई तरह के वित्तीय लेनदेन में दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। 

फेक ऐप से मिलेगी सिक्योरिटी

आज यानि 1 सितंबर से Google की नई पॉलिसी के मुताबिक फर्जी कंटेंट को प्रमोट करने वाले ऐप्स को बैन कर दिया जाएगा. यह जानकारी Google अपने ब्लॉग पोस्ट में दे चुका है. फर्जी ऐप्स को डेवलपर्स द्वारा बैन किया जाएगा.

monika

पर्सनल ऐप पर लगेगा बैन

गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद ठगी करने वाले पर्सनल लोप ऐप पर भी बैन लगाया जाएगा. इसके लिए गूगल 15 सितंबर से नए नियम लागू होंगे और ​इसके बाद ऐसे ऐप बैन किया जाएगा जो कि पर्सनल लोन के नाम पर लोगों के साथ ठगी करते हैं.

बढ़ेगी Google Drive की सिक्योरिटी

यदि आप Google Drive का उपयोग करते है। तो आपको बता दें कि 13 सितंबर को इसके ​लिए एक नया अपडेट आने वाला है. जो कि पहले की तुलना में अधिक सिक्योर होगी. Google Drive की सिक्योरिटी को मजबूत करने के लिए कंपनी यह नया अपडेट लेकर आने वाली है.

श दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।

1st September: आज से देश में लागू हो रहे ये बड़े बदलाव, आपकी जिंदगी से लेकर आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर
The Sabera Deskhttps://www.thesabera.com
Verified writer at TheSabera

Must Read

1st September: आज से देश में लागू हो रहे ये बड़े बदलाव, आपकी जिंदगी से लेकर आपकी जेब पर पड़ेगा सीधा असर