Home Breaking News बहु और किरायेदार के बीच थे अवैध ताल्लुकात, ससुर ने दो बच्चों...

बहु और किरायेदार के बीच थे अवैध ताल्लुकात, ससुर ने दो बच्चों समेत 5 लोगों की हत्या कर दी

बहु और किरायेदार के बीच थे अवैध ताल्लुकात, ससुर ने दो बच्चों समेत 5 लोगों की हत्या कर दी

दिल्ली से सटे गुरुग्राम में एक मकान मालिक ने अपनी पुत्रवधु और किराएदार के बीच अनैतिक संबंधों के शक में पांच लोगों की बेरहमी से हत्या कर दी. मरने वालों में दो महिलाएं, दो बच्चे और एक पुरुष शामिल हैं। बताया जा रहा है कि वारदात को अंजाम देने के बाद माकन मालिक ने खुद थाने जाकर सरेंडर कर दिया। Read Also:-ग्रेटर नोएडा समाचार: ग्रेटर नोएडा की सोसायटी में दर्दनाक हादसा, 12वीं मंजिल से गिरा एक साल का मासूम… हुई मौत

food

मामला गुरुग्राम के राजेंद्र पार्क थाना क्षेत्र का है. मंगलवार तड़के थाने पहुंचे एक शख्स ने पुलिस को बताया कि उसने पांच लोगों की हत्या कर दी है. शख्स की बात सुनकर पुलिस हैरान रह गई। आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि उस शख्स ने असल में अपनी पुत्र वधु, किराएदार, किराएदार की पत्नी और उनके दो बच्चों की हत्या करदी है. इसके बाद पुलिस ने उस शख्स को गिरफ्तार कर लिया.

dr vinit new

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के मुताबिक आरोपी ने बताया है कि उसे शक था कि उसकी पुत्र वधु और किराएदार के बीच अनैतिक संबंध हैं. इसी गुस्से में उसने यह अपराध किया। पुलिस का कहना है कि इस व्यक्ति के कबूलनामे के अलावा घटना के अन्य सभी पहलुओं की जांच की जा रही है.

devanant hospital
बहु और किरायेदार के बीच थे अवैध ताल्लुकात, ससुर ने दो बच्चों समेत 5 लोगों की हत्या कर दी
The Sabera Deskhttps://www.thesabera.com
Verified writer at TheSabera

Must Read

बहु और किरायेदार के बीच थे अवैध ताल्लुकात, ससुर ने दो बच्चों समेत 5 लोगों की हत्या कर दी