Home Breaking News बैंक खातों से लाखों रुपए निकालने के आरोप में चार शातिर गिरफ्तार:...

बैंक खातों से लाखों रुपए निकालने के आरोप में चार शातिर गिरफ्तार: गाजियाबाद में फर्जी आधार कार्ड से खाता खोलकर एटीएम-डेबिट कार्ड बनवाकर करते थे लाखों की ऑनलाइन खरीदारी

बैंक खातों से लाखों रुपए निकालने के आरोप में चार शातिर गिरफ्तार: गाजियाबाद में फर्जी आधार कार्ड से खाता खोलकर एटीएम-डेबिट कार्ड बनवाकर करते थे लाखों की ऑनलाइन खरीदारी

गाजियाबाद पुलिस ने रविवार को फर्जी आधार कार्ड से बैंक खाते खोलकर और एटीएम-क्रेडिट कार्ड लेकर लाखों रुपये ठगने वाले गिरोह के चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के संज्ञान में अब तक 15 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है।

बापूधाम पुलिस को शिकायत मिली थी
हाल ही में गौरव गुप्ता नाम के शख्स ने इस संबंध में थाने बापूधाम में शिकायत दर्ज कराई थी। गौरव के मुताबिक उसके आधार कार्ड की एक और फर्जी आईडी बनाई गई। इसी आईडी से बैंक खाता खोला गया। इस खाते पर बैंक से एटीएम और क्रेडिट कार्ड प्राप्त हुए थे। इसके बाद गौरव के खाते से 15 लाख रुपये निकल गए, तब उन्हें धोखाधड़ी के बारे में पता चला। पूरे मामले को साइबर सेल को ट्रांसफर कर दिया गया है।

23 एटीएम, 5 लाख रुपये बरामद
साइबर क्राइम सेल प्रभारी सुमित कुमार ने बताया कि फिरोजाबाद निवासी विपिन राठौर, नौझील मथुरा निवासी त्रिलोक शर्मा और भानुप्रकाश शर्मा और नई अशोकनगर दिल्ली निवासी दीपक उर्फ ​​सतेंद्र को गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से पांच लाख रुपये, एक कार, 10 मोबाइल, फ्रिज, वॉशिंग मशीन, लैपटॉप, 23 एटीएम, 2 पैन कार्ड और 5 चेक बुक बरामद किए गए हैं.

लोक सेवा केंद्रों से नकद प्राप्त करने वाले कार्ड
पुलिस को शक है कि इस गिरोह में कुछ बैंक कर्मचारी भी शामिल हैं। क्योंकि बैंक खाता खोलने के लिए आईडी वेरिफिकेशन जरूरी है। आरोपी की कई लोक सेवा केंद्र संचालकों से भी मिलीभगत थी। वह कुछ कमीशन देकर इन केंद्रों पर क्रेडिट कार्ड के पैसे कैश करवा लेता था।

बैंक खातों से लाखों रुपए निकालने के आरोप में चार शातिर गिरफ्तार: गाजियाबाद में फर्जी आधार कार्ड से खाता खोलकर एटीएम-डेबिट कार्ड बनवाकर करते थे लाखों की ऑनलाइन खरीदारी
The Sabera Deskhttps://www.thesabera.com
Verified writer at TheSabera

Must Read

बैंक खातों से लाखों रुपए निकालने के आरोप में चार शातिर गिरफ्तार: गाजियाबाद में फर्जी आधार कार्ड से खाता खोलकर एटीएम-डेबिट कार्ड बनवाकर करते थे लाखों की ऑनलाइन खरीदारी