Home Breaking News मेरठ में अब नहीं मिलेगा पौव्वा, शराब माफियाओं पर नकेल लगाने के...

मेरठ में अब नहीं मिलेगा पौव्वा, शराब माफियाओं पर नकेल लगाने के लिए आबकारी विभाग ने लिया फैसला

मेरठ में अब नहीं मिलेगा पौव्वा, शराब माफियाओं पर नकेल लगाने के लिए आबकारी विभाग ने लिया फैसला
आबकारी विभाग के अफसरों का कहना है कि पौव्वे में बिकने वाली शराब की नकल करना आसान है, इसीलिए अब देसी शराब को टेट्रा पैक में बेचने का निर्णय लिया गया है।

शराब माफियाओं पर नकेल कसने और अवैध और जहरीली शराब (Liquor) पर रोक लगाने के लिए मेरठ आबकारी विभाग (Excise Department) ने बड़ा कदम उठाते हुए पौव्वा पूरी तरह बंद कर दिया गया है। इसकी जगह देसी शराब के लिए टेट्रा पैक (Tetra pack) का इस्तेमाल किया जाएगा। फिलहाल टेट्रा पैक का इस्तेमाल अंग्रेजी शराब की पैकिंग में किया जा रहा है। आबकारी विभाग के अफसरों का कहना है कि पौव्वे में बिकने वाली शराब की नकल करना आसान है, इसीलिए अब देसी शराब को टेट्रा पैक में बेचने का निर्णय लिया गया है।

dr vinit

बता दें कि मेरठ में हर महीने लगभग 10 लाख लीटर देसी शराब की खपत होती है। जबकि करीब 50 लाख पौव्वों की सप्लाई होती है। यह देसी शराब दौराला, सिंभावली हापुड़, मंसूरपुर और वेव अलीगढ़ डिस्टलरी से सप्लाई होती है। जिले में कई बार अवैध शराब पकड़ी गई है, जिसमें पता चला है कि पौव्वे में मिलने वाली देसी शराब की नकल कर शराब माफिया उसे बाजार में उतार देते हैं। इसीलिए अब पव्वे के स्थान पर टेट्रा पैक में शराब बिक्री की जाएगी। वहीं टेट्रा पैक पर्यावरण के लिए भी नुकसानदायक नहीं होगा।

मेरठ में अब नहीं मिलेगा पौव्वा, शराब माफियाओं पर नकेल लगाने के लिए आबकारी विभाग ने लिया फैसला
The Sabera Deskhttps://www.thesabera.com
Verified writer at TheSabera

Must Read

मेरठ में अब नहीं मिलेगा पौव्वा, शराब माफियाओं पर नकेल लगाने के लिए आबकारी विभाग ने लिया फैसला