Home Breaking News बागपत में गोकशी, अवशेष मिलने पर आक्रोशित युवाओं ने की गाड़ी में...

बागपत में गोकशी, अवशेष मिलने पर आक्रोशित युवाओं ने की गाड़ी में तोड़फोड़, लगाया जाम

बागपत जिले के खेकड़ा में नूरपुर मुजविदा के जंगल में दो सांड के अवशेष मिलने से आक्रोशित युवकों ने मौके से मिली कार में तोड़कर दिल्ली नेशनल हाइवे जाम कर दिया। पुलिस ने जैसे तैसे भीड़ को शांत कर जाम खुलवाया। एसपी ने घटनास्थल का जायजा लेकर इंस्पेक्टर को जल्द आरोपितों को पकड़ने के निर्देश दिए।

बागपत में गोकशी, अवशेष मिलने पर आक्रोशित युवाओं ने की गाड़ी में तोड़फोड़, लगाया जाम

दो सांड का शिकार

हसनपुर मसूरी में दशकों से विरान पड़ी जेवीजी कॉलोनी का कुछ हिस्सा नूरपुर मुजविदा के जंगल में आता है। रात में किसी समय गोकशों ने दो सांड को शिकार बनाया। कटान करने के बाद गोकश अवशेष के साथ एक कार को भी छोड़ गए। सुबह जंगल पहुंचे किसानों ने विराने में कार को देखकर ग्रामीणों को जानकारी दी। कार के पास गोवंश अवशेष देकर ग्रामीणों का पारा चढ़ गया। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची लेकिन तब तक युवाओं ने उक्त कार में तोड़फोड़ की। इसके बाद हसनपुर मसूरी में दिल्ली नेशनल हाइवे पर जाम लगा दिया।

बागपत में गोकशी, अवशेष मिलने पर आक्रोशित युवाओं ने की गाड़ी में तोड़फोड़, लगाया जाम

आश्‍वासन के बाद खोला जाम

सूचना के बाद मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर आरके शर्मा ने भीड़ को समझाने का प्रयास किया लेकिन नहीं माने। सीओ दिलीप सिंह ने जल्द गोकशों को पकड़ने का आश्वासन दे जाम खुलवाया। करीब 15 मिनट लगे जाम से हाइवे पर दर्जनों वाहन फंसे रहे। एसपी अजय कुमार सिंह व एएसपी अनित कुमार ने भी घटनास्थल का जायजा लिया। एसपी ने इंस्पेक्टर को जल्द से जल्द गोकशों को पकड़ने के निर्देश दिए।

Must Read

बागपत में गोकशी, अवशेष मिलने पर आक्रोशित युवाओं ने की गाड़ी में तोड़फोड़, लगाया जाम