15 अगस्त से शहर को बंद हो जाएगी क्लोरिनयुक्त पानी की सप्लाई

0
244

करोना वायरस संक्रमण काल में 15 अगस्त से शहर को क्लोरिनयुक्त पानी की सप्लाई बंद हो जाएगी। भुगतान न होने पर जल निगम की एजेंसी ने 15 अगस्त से शहर के 157 ट्यूबवेल से क्लोरिनयुक्त पानी की सप्लाई बंद करने का अल्टीमेटम नगर निगम को दे दिया है। साथ ही स्काडा से ट्यूबवेल के संचालन का काम भी बंद कर दिया जाएगा।

जल निगम की दिल्ली की एजेंसी कोरोनेट इंजीनियर्स ने पूर्व में ही जल निगम और नगर निगम को पत्र भेजकर कहा था कि हर महीने नियमित तौर से भुगतान की व्यवस्था कराई जाए ताकि कर्मचारियों को मानदेय, क्लोरियन आदि के खर्च का भुगतान हो सके।

तब 14वें वित्त आयोग से नगर निगम ने किसी तरह व्यवस्था कर जल निगम को राशि उपलब्ध कराई गई। 30 जून को पैसा खत्म हो गया। उसके बाद संबंधित एजेंसी ने नगर निगम, जल निगम को पत्र भेजकर कहा गया था कि 31 जुलाई तक भुगतान न किया गया तो क्लोरिनेशन और स्काडा से कर्मचारियों को हटा लिया जाएगा। इस बीच ईद और रक्षा बंधन का त्योहार आने के कारण जलापूर्ति बंद नहीं की गई। नगर निगम की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई।

अब जल निगम के एक्सईएन अमित कुमार ने मेयर, नगर आयुक्त, जीएम जल को पत्र भेजकर भुगतान न होने की स्थिति में 15 अगस्त से शहर की स्काडा से जलापूर्ति और क्लोरिनयुक्त पानी की सप्लाई बंद करने की बात कर दी है। साथ ही यह भी कहा है कि तब तक नगर निगम खुद संचालन के लिए व्यवस्था कर ले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here