Home Breaking News हरियाणा : सीएम खट्टर के दौरे का विरोध कर रहे किसानों पर...

हरियाणा : सीएम खट्टर के दौरे का विरोध कर रहे किसानों पर लाठीचार्ज, गुस्साए किसानों ने टोल प्लाजा और हाईवे किए जाम

हरियाणा : सीएम खट्टर के दौरे का विरोध कर रहे किसानों पर लाठीचार्ज, गुस्साए किसानों ने टोल प्लाजा और हाईवे किए जाम

निवार को करनाल में बीजेपी कार्यकारिणी की अहम बैठक थी। इस बैठक में सीएम मनोहर लाल खट्‌टर भी पहुंचे थे। इसको लेकर यहां सीएम मनोहर लाल खट्टर और अन्य बीजेपी नेताओं के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा था। 

whatsapp gif

हरियाणा के करनाल में सीएम मनोहर लाल खट्टर के दौरे का विरोध कर रहे किसानों पर पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया। बताया जा रहा है कि इस कार्रवाई में कई किसान जख्मी हुए हैं, कुछ किसानों के सिर भी फूटे हैं।  पुलिस की कार्रवाई से गुस्साए किसानों ने पूरे हरियाणा में जगह-जगह पर टोल प्लाजा और हाईवे पर जाम लगा दिया है और जगह-जगह हंगामा जारी है। 

kisan

दअरसल केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के विरोध में हरियाणा के लगातार भाजपा नेताओं का विरोध हो रहा है। इस बीच शनिवार को करनाल में बीजेपी कार्यकारिणी की अहम बैठक थी। इस बैठक में सीएम मनोहर लाल खट्‌टर भी पहुंचे थे। इसको लेकर यहां सीएम मनोहर लाल खट्टर और अन्य बीजेपी नेताओं के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा था। सुबह किसानों ने सताड़ा टोल प्लाजा पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ का विरोध किया था। किसानों ने नारेबाजी करते हुए उन्हें काले झंडे दिखाए थे। पुलिस ने हाइवे पर ही किसानों को रोक रखा था, शहर में जगह-जगह नाकेबंदी की गई थी। 

घरौंडा के पास बसताड़ा टोल प्लाजा पर किसानों ने बैठक में जा रहे भाजपा नेताओं को रोकने की योजना बनाते हुए टोल की दो-दो क्रॉसिंग छोड़कर बाकी को बंद कर दिया था। पुलिस ने उन्हें समझाने की कोशिश की लेकिन वे नहीं माने, जिसके बाद पुलिस ने बल का प्रयोग करते हुए लाठीचार्ज कर किसानों को खदेड़ दिया। पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए किसान खेतों में भाग गए। लाठीचार्ज में कई किसानों के सिर फूटे हैं और खून बहा है। 

मामले पर राहुल गांधी ने कहा कि फिर ख़ून बहाया है किसान का, शर्म से सर झुकाया हिंदुस्तान का! वहीं  इस मामले में एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दावा किया जा रहा है कि वीडियो में करनाल के SDM  आयुष सिन्हा हैं और वह किसानों के सर फोड़ने का आदेश दे रहे हैं। वीडियो में SDM पूरी ताकत के साथ उन्हें टोल प्लाजा से हटाने की बात कहते हुए नजर आ रहे हैं।

किसानों पर लाठीचार्ज से भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढ़ूनी ने सोशल मीडिया के जरिए किसानों से कहा कि पुलिस ने  बसताड़ा टोल पर किसानों पर लाठीचार्ज कर उन्हें जख्मी कर दिया है। किसानों से मेरी अपील है कि लाठीचार्ज के विरोध में वे जहां-जहां संभव हो, सड़कें जाम कर दें और अगले आदेश तक जाम रखें। उन्होंने लिखा कि टोल पर भी जाम लगाया जाना चाहिए, जिसके बाद रे हरियाणा में जगह-जगह पर टोल प्लाजा और हाईवे पर जाम लगा दिया है।

https://twitter.com/CHO2LLM/status/1431590419079389189?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1431590419079389189%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fkhabreelal.com%2Findia%2Fother-states%2Fharyana-lathi-charge-on-farmers-opposing-cm-khattars-visit%2Fcid4758597.htm

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।

हरियाणा : सीएम खट्टर के दौरे का विरोध कर रहे किसानों पर लाठीचार्ज, गुस्साए किसानों ने टोल प्लाजा और हाईवे किए जाम
The Sabera Deskhttps://www.thesabera.com
Verified writer at TheSabera

Must Read

हरियाणा : सीएम खट्टर के दौरे का विरोध कर रहे किसानों पर लाठीचार्ज, गुस्साए किसानों ने टोल प्लाजा और हाईवे किए जाम