Home Breaking News मवाना में होली फैमिली बना पहला कोविड अस्पताल

मवाना में होली फैमिली बना पहला कोविड अस्पताल

कोरोना मरीजों को नगर में इलाज मिले इसके लिए कस्बे के मुबारकपुर रोड स्थित होली फैमिली अस्पताल को कोविड अस्पताल बना दिया है। एसडीएम कमलेश गोयल ने अस्पताल की व्यवस्थाएं देखीं और निदेशक डॉ. अनिल खन्ना से बातचीत की।मवाना में होली फैमिली बना पहला कोविड अस्पतालकोविड-19 के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए प्रशासन कोरोना संक्रमितों को सही उपचार दिलाने की व्यवस्था में जुटा हुआ है। मवाना में भी लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। इसको देखते हुए मुबारिकपुर रोड पर स्थित होली फैमिली अस्पताल के निदेशक डॉ. अनिल खन्ना ने 15 बेड के प्राइवेट अस्पताल को कोविड अस्पताल बनाने को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय को प्रस्ताव भेजा था। मवाना में होली फैमिली बना पहला कोविड अस्पतालबताया कि मवाना क्षेत्र में कोरोना के मरीजों की देखभाल के लिए कोई अस्पताल भी नहीं है। सीएमओ कार्यालय के बाद यह मामला डीएम के बालाजी के पास पहुंचा। डीएम ने इसकी सराहना की और जांच के लिए एसडीएम कमलेश गोयल तथा सीएचसी प्रभारी डॉ.सतीश भास्कर को भेजा।

Must Read

मवाना में होली फैमिली बना पहला कोविड अस्पताल