देवबंद में बारिश में अचानक कच्चा मकान भरभराकर गिरा, गरीब परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को हुआ मजबूर 

0
22

देवबंद। देवबंद कोतवाली क्षेत्र के गांव साखन निवासी अनुज का कच्चा मकान अचानक बारिश में भरभराकर गिर गया। गनीमत रही कि उस समय मकान में कोई नहीं था जिससे एक बड़ी घटना होने से बच गई। पीड़ित अनुज ने बताया कि वह कई महीनों से प्रधान व ब्लॉक अधिकारियों के चक्कर काटकर मकान बनवाने की गुहार लगा रहा था। लेकिन उसका मकान बन नहीं सका।

– Advertisement –

उधर ग्राम प्रधान मोती का कहना है कि अनुज की माली हालत खराब है और मकान बनवाने के लिए उसकी एप्लीकेशन भी दी हुई है लेकिन लिस्ट में उसका नाम नहीं आया। उन्होंने बताया कि इस बार किसी का भी मकान पास नहीं हुआ है, एक बार फिर अनुज की एप्लीकेशन लगाई जाएगी और प्रयास किए जाएंगे कि जल्द से जल्द उसका मकान बनवाया जाए। वही ब्लाक प्रमुख पति विजय त्यागी का कहना है कि जल्द ही अनुज का मकान बनवाने के प्रयास किए जाएंगे। फिलहाल गरीब अनुज का परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो गया है।

.

News Source: https://royalbulletin.in/in-the-rain-in-deoband-suddenly-the-raw-house-collapsed/74627

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here