Home Breaking News बीजेपी के और विधायकों ने छोड़ी पार्टी, आज मंत्री धर्मपाल सैनी समेत...

बीजेपी के और विधायकों ने छोड़ी पार्टी, आज मंत्री धर्मपाल सैनी समेत 6 विधायकों ने पार्टी से किया किनारा, अब तक 12 विधायक छोड़ चुके पार्टी

बीजेपी के और विधायकों ने छोड़ी पार्टी, आज मंत्री धर्मपाल सैनी समेत 6 विधायकों ने पार्टी से किया किनारा, अब तक 12 विधायक छोड़ चुके पार्टी

उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजते ही भगदड़ मच गई है। अब तक कुल 11 विधायक इस्तीफा दे चुके हैं। इनमें स्वामी प्रसाद मौर्य जैसे मंत्री शामिल हैं, जिन्होंने भगवा पार्टी पर ओबीसी और दलितों की अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए कल इस्तीफा दे दिया था। आपको बता दें कि यह सिलसिला आज भी जारी है। बीजेपी के 6 विधायकों ने गुरुवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया।Read Also:-कोविड गाइडलाइंस: कोरोना के चलते आप भी हैं होम क्‍वारंटाइन, तो जानिए सरकार की ये गाइडलाइंस

आज इस्तीफा देने वाले विधायकों में विनय शाक्य, मुकेश वर्मा और सीताराम वर्मा शामिल हैं। वहीं, योगी सरकार में मंत्री रहे धर्मपाल सिंह सैनी ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बाला प्रसाद अवस्थी और राम फेरन पांडे ने भी भाजपा से इस्तीफा दे दिया है। इन सभी को मिलाकर अकेले गुरुवार को ही 6 विधायकों ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है.

whatsapp gif

आपको बता दें कि योगी सरकार के मंत्री धर्मपाल सिंह सैनी ने सरकारी आवास और सुरक्षा लौटा दी है। माना जा रहा है कि अखिलेश यादव से मुलाकात के बाद वह कभी भी समाजवादी पार्टी में शामिल हो सकते हैं। वहीं, आज सुबह शिकोहाबाद विधायक मुकेश वर्मा ने भी भगवा पार्टी छोड़ दी। उनके भी सपा में शामिल होने की संभावना है।

विनय शाक्य बिधूना से विधायक हैं
यूपी चुनाव से पहले बिधूना विधायक विनय शाक्य ने भी बीजेपी से इस्तीफा दे दिया था। विनय शाक्य पिछले तीन दिनों में भाजपा से इस्तीफा देने वाले यूपी के आठवें विधायक थे। शाक्य ने पार्टी को अपने त्याग पत्र में लिखा, “स्वामी प्रसाद मौर्य दलितों की आवाज हैं और वह हमारे नेता हैं। मैं उनके साथ हूं।”

रालोद नेता का दावा- भाजपा से ब्राह्मणों का पलायन
रालोद के एक नेता ने दावा किया है कि बीजेपी के दो विधायक बाला अवस्थी और रामफेरन पांडे समाजवादी पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं। उन्हें कू करते हुए लिखा है कि बीजेपी से पिछड़ों और ब्राह्मणों का पलायन जारी है.

अब तक ये दे चुके हैं इस्तीफा…

नामसीट
स्वामी प्रसाद मौर्यपडरौना, कुशीनगर
धर्म सिंह सैनीनकुड़, सहारनपुर
भगवती सागरबिल्हौर
रोशनलाल वर्मातिलहर
विनय शाक्यबिधूना, औरैया
अवतार सिंह भड़ानामीरापुर
दारा सिंह चौहानमधुबन, मऊ
बृजेश प्रजापतितिंदवारी, बांदा
मुकेश वर्माशिकोहाबाद, फिरोजाबाद
दिग्विजय नारायण जय चौबेखलीलाबाद
बाला प्रसाद अवस्थीधौरहरा, लखीमपुर
राकेश राठौरसीतापुर
माधुरी वर्मानानपारा, बहराइच
आरके शर्माबिल्सी, बदायूं

सात चरणों में होगा मतदान
403 सदस्यीय उत्तर प्रदेश विधानसभा के लिए सात चरणों में मतदान होगा। उत्तर प्रदेश में 10, 14, 20, 23, 27 फरवरी के अलावा 3 और 7 मार्च को मतदान होगा। पंजाब, उत्तराखंड और गोवा में दो चरणों में 14 फरवरी और मणिपुर में 27 फरवरी और 6 मार्च को मतदान होगा। मतों की गिनती 10 मार्च को होगी।

dr vinit new

देश दुनिया के साथ ही अपने शहर की ताजा खबरें अब पाएं अपने WHATSAPP पर, क्लिक करें। Khabreelal के Facebookपेज से जुड़ें, Twitter पर फॉलो करें। इसके साथ ही आप खबरीलाल को Google News पर भी फॉलो कर अपडेट प्राप्त कर सकते है। हमारे Telegram चैनल को ज्वाइन कर भी आप खबरें अपने मोबाइल में प्राप्त कर सकते है।

बीजेपी के और विधायकों ने छोड़ी पार्टी, आज मंत्री धर्मपाल सैनी समेत 6 विधायकों ने पार्टी से किया किनारा, अब तक 12 विधायक छोड़ चुके पार्टी
The Sabera Deskhttps://www.thesabera.com
Verified writer at TheSabera

Must Read

बीजेपी के और विधायकों ने छोड़ी पार्टी, आज मंत्री धर्मपाल सैनी समेत 6 विधायकों ने पार्टी से किया किनारा, अब तक 12 विधायक छोड़ चुके पार्टी