Join WhatsApp Group for Updates: Click Here
ईव्ज चौराहा निवासी राजेश रस्तौगी का गढ़ रोड पर नील कमल के नाम से हॉस्पिटल है। उनकी पत्नी रुचि रस्तौगी मंगल पांडे स्तिथ टाटा एआईजी इंसोरेंस कंपनी में जॉब करती है। उन्होंने मंगलवार को चालक राजिंदर को 50 हजार का चेक देकर बैंक से केश लाने को दिया था। चालक जब बैंक से पैसे लेकर पैदल ही जा रहा था इसी दौरान स्कूटी सवार दो बदमाश आए और नोटों से बैग लूट कर फरार हो गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।