पीएम मोदी बोले- महामारी के समय में सेवा परमो धर्म: की भावना से काम कर रहे कोरोना वरियर्स

0
197

देश के 74 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले के प्राचिर से देश को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना वायरस के इस असाधारण समय में, सेवा परमो धर्म: की भावना के साथ,अपने जीवन की परवाह किए बिना हमारे डॉक्टर्स, नर्से, पैरामेडिकल स्टाफ, एंबुलेंस कर्मी, सफाई कर्मचारी, पुलिसकर्मी, सेवाकर्मी, अनेको लोग, चौबीसों घंटे लगातार काम कर रहे हैं। हम अलग समय से गुजर रहे हैं। मैं आज (लाल किले पर) मेरे सामने छोटे बच्चों को नहीं देख सकता। कोरोना ने सभी को रोक दिया है। प्रधानमंत्री मोदी पहली बार बुलेट प्रूफ शीशे के घेरे में भाषण दे रहे हैं।

इससे पहले पीएम मोदी ने लाल किला पहुंचकर तिरंगा फहराया।  लाल किला पहुंचने पर लाहौरी गेट की तरफ रक्षामंत्री राजनाथ सिह व रक्षा सचिव अजय कुमार उनकी अगवानी की। इसके बाद उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।  इससे पहले उन्होंने राजघाट जाकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने ट्वीट करके देशवासियों को शुभकामनाएं दी। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत यहां पहले से ही लाल किले पर मौजूद हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here