Home Breaking News पौधरोपण की तैयारियां, दस लाख से अधिक पौध भेजीं

पौधरोपण की तैयारियां, दस लाख से अधिक पौध भेजीं

वन महोत्सव के तहत पांच जुलाई को जिलेभर में रोपे जाने वाले 24 लाख पौधों को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। वन विभाग की नर्सरियों से अभी तक विभिन्न विभागों को दस लाख से अधिक पौध उपलब्ध कराई जा चुकी हैं। शुक्रवार को रेंज अफसरों के साथ डीएफओ ने बैठक में तैयारियों की समीक्षा की। साथ ही कहा कि आज शाम तक सभी विभागों को लक्ष्य के मुताबिक पौध उपलब्ध करा दें।

समीक्षा बैठक के बाद डीएफओ सूरज और एसडीओ अनिल मिश्रा ने विभिन्न पौधरोपण स्थल का निरीक्षण किया। वन विभाग की नर्सरियों से पौध उठाने के कार्य को देखा। इस दौरान कर्मचारियों को निर्देश दिए। साथ ही पौध लेने आए विभिन्न विभागों के कर्मचारियों को निर्देश दिए कि गड्ढों के पास ही पौधों को रखें। पांच जुलाई को एक दिन में पौधरोपण के तय किए लक्ष्य को पूरा करना है। इसी के साथ एक ही स्थान पर 108 प्रजाति के पौधों को रोपने की भी तैयारी कर ली। यह कार्य मेरठ समेत प्रदेश के नौ जिलों में होगा।

हस्तिनापुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वन महोत्सव के तहत होने वाले कार्यक्रम की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई हैं। हरिशंकरी वाटिका की स्थापना कराएंगे। साथ ही करीब 4500 पौधों का जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से रोपण कराएंगे।

Must Read

पौधरोपण की तैयारियां, दस लाख से अधिक पौध भेजीं