Home Breaking News 50 करोड से ज्यादा कीमत की चंदन लकड़ी बरामद, शहर के बीच...

50 करोड से ज्यादा कीमत की चंदन लकड़ी बरामद, शहर के बीच में बने गोदाम में किया था स्टाक

यूपी के अमराेहा कोतवाली पुलिस ने छापामार कार्रवाई में कीमती चंदन की लकड़ी बरामद की गई है। शहर के बीचोबीच बने गोदाम में लकड़ी का स्टॉक किया गया था। पुलिस की शुरुआती पड़ताल में बरामद लकड़ी की कीमत 50 करोड़ों से ज्यादा की आंकी जा रही है। वन अफसरों को भी सूचना दी गई है। फिलहाल मौके पर मिले पांच लोगों से पुलिस इस बाबत पूछताछ कर रही है।

शहर की रज्जाक बाजार चौकी इंचार्ज सुकरम पाल राणा को रविवार रात मुखबिर से सूचना मिली कि शहर में बिजनौर रोड पर हाशमी नगर मोहल्ले में बने गोदाम में अवैध रूप से चंदन की लकड़ी का स्टॉक जमा किया गया है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने पुलिस बल के साथ मौके पर छापा मारा। गोदाम से चंदन की लकड़ी बरामद की। मौके से पांच लोगों को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया।

शहर कोतवाल रवींद्र सिंह के मुताबिक गोदाम में छापा मारकर चंदन की लकड़ी बरामद की गई है। मौके से मिले पांच लोगों से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद प्रकरण में अवैध रूप से लकड़ी का स्टॉक जमा किए जाने की पुष्टि होने पर संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। उधर, पुलिस की औचक हुई छापामार कार्रवाई और बड़े पैमाने पर मिली चंदन की लकड़ी की सूचना से शहर में हड़कंप मचा है। हर तरफ लोग इसी को लेकर चर्चा करते नजर आए।

Must Read

50 करोड से ज्यादा कीमत की चंदन लकड़ी बरामद, शहर के बीच में बने गोदाम में किया था स्टाक