नगरपालिका ने की अनदेखी, तो सभासद प्रत्याशी ने जेसीबी से कराई बचन सिंह कालोनी के नाले की सफाई, कूड़ा-करकट उठवाया

0
28

मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद ने बचनसिंह कालोनी के नाले सफाई नहीं कराई, तो सभासद प्रत्याशी आरज़ू चौधरी के पति संदीप शर्मा ने पहले तो जेसीबी मशीन से सफाई कराई और फिर आज जेसीबी मशीन लगाकर नाले की पटरी से कूड़ा-करकट उठवाया और लोगों को राहत देने का काम किया।

– Advertisement –

लगभग 15 दिन पूर्व नाले की सफ़ाई का कार्य संदीप शर्मा ने अपने निजी खर्च से कराया था, लेकिन फिर भी नगरपालिका की तरफ से कोई प्रतिक्रिया न मिलने के उपरांत क्षेत्रवासियों की समस्या को देखते हुए आज वार्ड 22 में बचन सिंह कालोनी के नाले की पटरी से कूड़े को अपने निजी खर्च से उठवाकर साफ कराया।

संदीप शर्मा ने कहा कि हमारा नगरपालिका चेयरमैन या क्षेत्रीय सभासद से सीधा सवाल है कि क्या यह क्षेत्र नगरपालिका से अलग है या फिर क्षेत्रीय सभासद जनता की समस्याओ को उठाने में असमर्थ है। नगरपालिका चेयरमैन और सभासद दोनों ही सत्तारुढ़ पार्टी से ही है, तो फिर विकास कार्य क्यों नहीं करवा पा रहे हैं।

.

News Source: https://royalbulletin.in/when-the-municipality-ignored-then-the-councilor-candidate-got-jcb-to-clean-the-drain-of-bachan-singh-colony-and-picked-up-the-garbage/73022

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here