Home Breaking News लोकसभा में दो विधेयक पास और एक विधेयक पेश, कार्यवाही कल तक...

लोकसभा में दो विधेयक पास और एक विधेयक पेश, कार्यवाही कल तक स्थगित

नई दिल्ली। लोकसभा में आज निरसन एवं संशोधन विधेयक 2022, जन विश्वास (प्रावधानों में संशोधन) विधेयक 2023 पारित किए गए। इसके अलावा अपतटीय क्षेत्र खनिज (विकास एवं विनियमन) संशोधन विधेयक पेश किया गया।

– Advertisement –

लोकसभा की कार्यवाही शुक्रवार को विपक्ष के गतिरोध के चलते बाधित रही। सुबह कार्यवाही 2 बजे और बाद में तीन बजे और इसके बाद कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई। इस दौरान विधायी कार्यवाही के अलावा विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भारत की विदेश यात्रा, विदेशी मेहमानों का आगमन और देश में आयोजित अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रमों पर बयान दिया।

.

News Source: https://royalbulletin.in/two-bills-passed-and-one-bill-introduced-in-lok-sabha-proceedings-adjourned-till-tomorrow/73040

लोकसभा में दो विधेयक पास और एक विधेयक पेश, कार्यवाही कल तक स्थगित
The Sabera Deskhttps://www.thesabera.com
Verified writer at TheSabera

Must Read

लोकसभा में दो विधेयक पास और एक विधेयक पेश, कार्यवाही कल तक स्थगित