Home शासन-प्रशासन बहसूमा बोर्ड बैठक में 15 लाख के आठ प्रस्ताव पास

बहसूमा बोर्ड बैठक में 15 लाख के आठ प्रस्ताव पास

नगर पंचायत कार्यालय में संपन्न हुई बोर्ड बैठक में 15 लाख के आठ प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किए गए। बोर्ड बैठक में जल मूल्य एवं भवनकर की तिथि 31 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। वर्ष 2020-21 का अनुमानित बजट 5 करोड़ 57 लाख है, जिसमें 5 करोड़ 32 लाख व्यय सर्व सम्मति से पास किया गया। यह बजट पिछले साल से एक करोड़ रुपए कम है। इसके अलावा निर्माण कार्य एवं सौंदर्यकरण के प्रस्ताव भी पास किया गया। इस दौरान कुछ सभासदों ने कार्यों में भेदभाव का भी आरोप लगाया।

चेयरमैन विनोद चाहल एवं अधिशासी अधिकारी नवीन राय ने बताया कि बोर्ड बैठक में 15 लाख के 8 प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किए गए। पहला प्रस्ताव अनुमानित बजट 2020-21 के लिए 5 करोड़ 57 लाख की आय एवं 5 करोड़ 32 लाख का व्यय सर्वसम्मति से पारित किया गया, जो पिछले साल से एक करोड़ से कम है।

इसके अलावा पुराने समरसेबल की रिपेयरिंग कराने, मोड़कला वाले रास्ते पर माता के मंदिर पर चारदीवारी एवं इंटरलॉकिंग कार्य कराने, सार्वजनिक स्थल ठाकुरद्वारा में पढ़ रहे गरीब परिवारों के बच्चों के लिए छाया का इंतजाम, जल मूल्य एवं भवन कर का समय बढ़ाते हुए 31 जुलाई कर दिया गया है।

मेरठ-बिजनौर मार्ग पर लगे वृक्षों की दीवार कराकर सौंदर्यकरण कराने, पुराने पार्क की मरम्मत कराने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया। इसके अलावा विभिन्न वार्डों में गलियों की इंटरलॉकिंग कार्य कराने का प्रस्ताव पारित किया गया। वहीं सभासद बिंदर चाहल, मोमिना राजपूत, रेशमा सलमानी, कौशल जाटव ने उनके वार्ड में कार्य न होने पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए चेयरमैन को प्रार्थना पत्र सौंपा है। चेयरमैन ने आश्वासन दिया है।

Must Read

बहसूमा बोर्ड बैठक में 15 लाख के आठ प्रस्ताव पास