Home उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) मेरठ (Meerut) मेरठ में हाईवे-58 की सर्विस रोड का युद्ध स्तर पर हो रहा...

मेरठ में हाईवे-58 की सर्विस रोड का युद्ध स्तर पर हो रहा निर्माण, सिंगल लेन बनकर तैयार

नेशनल हाईवे-58 पर जिस तरह से तीन बड़े फ्लाईओवर का निर्माण कार्य चल रहा है, उतने ही युद्ध स्तर पर हाईवे की सर्विस रोड का भी निर्माण कार्य हो रहा है। हाईवे के सिवाया गांव के दोनों ओर सर्विस रोड का कार्य हो रहा है। टोल प्लाजा से मेरठ की ओर आने वाली साइड में सर्विस लेन बनकर तैयार हो चुकी है, जबकि दूसरी साइड में नाला और सर्विस रोड का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है।मेरठ में हाईवे-58 की सर्विस रोड का युद्ध स्तर पर हो रहा निर्माण, सिंगल लेन बनकर तैयारएनएचएआइ के द्वारा हाईवे पर विभिन्न तरह के निर्माण कार्य किए जा रहे हैं, जिनमें सबसे बड़े निर्माण कार्य मेरठ की सीमा में तीन फ्लाईओवर हैं। इनमें कंकरखेड़ा खिर्वा कट, मोदीपुरम में पल्हैड़ा कट और दौराला की दादरी कट पर फ्लाईओवर का निर्माण कार्य चल रहे हैं। इनके अलावा फुट ओवर ब्रिज, फुटपाथ, सर्विस रोड और हाईवे के किनारे नालों का भी निर्माण कार्य शामिल है।

Must Read

मेरठ में हाईवे-58 की सर्विस रोड का युद्ध स्तर पर हो रहा निर्माण, सिंगल लेन बनकर तैयार