Home कोविड मेरठ में प्लाज्मा थेरेपी से ठीक हुए भाजपा विधायक के पिता, मवाना...

मेरठ में प्लाज्मा थेरेपी से ठीक हुए भाजपा विधायक के पिता, मवाना के युवक ने किया डोनेट

मेरठ में प्लाज्मा थेरेपी से ठीक हुए भाजपा विधायक के पिता, मवाना के युवक ने किया डोनेटप्लाज्मा थेरेपी आखिरकार विधायक के 82 साल के पिता के लिए संजीवनी बन गई। वो मेरठ के पहले मरीज हैं, जिन्हें प्लाज्मा थेरेपी दी गयी। उन्हें मवाना के युवक ने प्लाज्मा डोनेट किया। पहली बार मेरठ के किसी कोविड मरीज ने प्लाज्मा दिया है।

मेरठ दक्षिण के भाजपा विधायक डॉ. सोमेंद्र तोमर के पिता गत दिनों कोरोना पॉजिटिव मिले थे। उनकी जांच मेरठ मेडिकल कॉलेज में हुई थी। कोविड वार्ड प्रभारी डॉ सुधीर राठी ने बताया कि विधायक के पिता स्थिति गंभीर थी। ऑक्सीजन लेवल काफी कम था और ज्यादा उम्र के चलते हाई रिस्क जोन में थे।

विधायक सोमेंद्र ने अपने पिता को 21 जून को नई दिल्ली के साकेत स्थित मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने प्लाज्मा और नई दवा रेमेडीसवीर का बंदोबस्त करने को कहा। मवाना का एक युवक जो करीब माहभर पहले कोरोना पॉजिटिव रह चुका है, प्लाज्मा देने दिल्ली पहुंचा।

दिल्ली के एक युवक ने प्लाज्मा दिया, जिससे मरीज की तबियत में तेजी से सुधार हुआ। चार जुलाई को वह डिस्चार्ज हो गए। डॉ. सोमेंद्र तोमर ने बताया कि वो मेरठ में कोरोना से ठीक हुए मरीजों से प्लाज्मा डोनेट कराने के लिए एक पूल बनाएंगे।

 

Must Read

मेरठ में प्लाज्मा थेरेपी से ठीक हुए भाजपा विधायक के पिता, मवाना के युवक ने किया डोनेट